सूरजपुर: ईद का त्योहार आज सूरजपुर में भी धूमधाम से मनाया गया. ईद-उल-फितर के मौके पर प्रतापपुर में भी लॉकडाउन के कारण स्थानीय प्रशासन ने सामूहिक नमाज की इजाजत नहीं दी और न ही किसी कार्यक्रम की मंजूरी दी. सुबह से ईदगाह पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, किसी को ईदगाह के अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई.
पढ़ें:रायपुर से घरेलू विमान सेवा शुरू, दिल्ली से आए 82 यात्री
प्रतापपुर शहर में ईद की नमाज घरों से अदा की गई. किसी को भी ईदगाह और मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी गई. शहर के इमाम ने खुद भी लोगों से सादगीपूर्ण तरीके से ईद मनाने की अपील की थी, जिसका असर सोमवार की सुबह नजर भी आया. ईदगाह में किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. पहली बार ऐसा हुआ कि ईद के मौके पर ईदगाह सूना रहा.
पढ़ें:आंध्र-बंगाल छोड़ देशभर में घरेलू विमान सेवाएं शुरू, अलग-अलग हवाई अड्डों से ईटीवी भारत की रिपोर्ट
बता दें कि ईद प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है. ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ ख़ुशियां साझा करने की प्रेरणा मिलती है. कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच ईद-उल-फितर का त्योहार आज मनाया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से सादगी से ईद मनाने और गरीब लोगों की मदद करने की अपील की.