सूरजपुर: बंजा क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे सात प्रवासी मजदूरों में से पांच को पकड़ लिया गया है. पांचों मजदूर को जिले के ओड़गी से पकड़ा गया है, जिन्हें फिर से बंजा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. पांचों मजदूरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. घटना के बाद से ओड़गी, बिहारपुर और भैयाथान पुलिस को मजदूरों की तलाश के लिए भेजा गया था. ओड़गी पुलिस ने तलाशी के दौरान एक होटल में नास्ता कर रहे पांच संदिग्धों से पूछताछ की, जिन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागना स्वीकार किया.
दो लोगों का अभी पता नहीं चल पाया है, उनकी तलाश की जा रही है. मजदूरों ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे खिड़की की सलाखों को उखाड़ कर वे भाग निकले थे. पुलिस ने उन्हें फिर से स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया है, जिन्हें 108 के जरिए बंजा लाया गया है. मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने की वजह अभी नहीं बताई है.
कलेक्टर ने की कार्रवाई