छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा नशीली दवाओं का कारोबार, 1190 बोतल कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार - पुलिस की कार्रवाई

सूरजपुर में में नशीली दवाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में पुलिस ने 1190 बोतल कफ सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Nov 13, 2019, 7:44 AM IST

सूरजपुर:जिले में नशीली दवाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस इसपर अंकुश लगाने के लिए लगातार मुहिम चला रही है, लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई नाकाफी लग रही है. जिले में नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है.

प्रतापपुर और खडगवां की संयुक्त पुलिस टीम ने करंजवार गांव में छिपाकर रखी गई 1190 बोतल नशीली कफ सिरप के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त दवाओं की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने नशीली दवाइयों के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है.

सूचना मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई
मंगलवार को खडगवां चौकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी को मुखबिर से सूचना मिली कि खोरमा-करंजवार मेन रोड के किनारे खेत में नशीली दवाई छिपाकर रखी गई है. उसे बेचने के लिए ले जाने वाले हैं. जानकारी मिलने के बाद चौकी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया. एसपी ने तत्काल प्रतापपुर और खडगवां पुलिस की टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने 5 लाख रुपये के कफ सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details