सूरजपुरः विश्रामपुर के अजय प्रजापति से बदसलूकी और मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 21 जनवरी को विश्रामपुर निवासी अजय प्रजापति के साथ यह घटना हुई थी. पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही थी. आखिरकार रोहित उर्फ सनी नेपाली को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
विश्रामपुर निवासी अजय प्रजापति अपने घर में सोया था. पुरानी दुश्मनी को लेकर उसके घर के बाहर कुछ बदमाश गालीगलौज कर रहे थे. अजय को मारने की बात भी कर रहे थे. यह सुनकर अजय की नींद खुल गई. वो घर से बाहर निकला तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. अजय के माता-पिता छुड़ाने के लिए बाहर आए. बदमाशों ने उनके साथ भी गालीगलौज और हाथापाई की.
पीड़ित ने थाने में केस दर्ज कराया
पीड़ित ने 30 जनवरी को थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था. SP राजेश कुकरेजा ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस हरत में आई.