सूरजपुर: कोरोना वायरस की वजह से घोषित लॉकडाउन प्रवासी मजदूरों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है. मजदूरों को लॉकडाउन के कारण दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी रही हैं. कहीं से पैदल, तो कहीं से साइकिल पर ये लोग अपने-अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं. रायपुर से साइकिल चलाकर बिहार के मजदूर प्रतापपुर पहुंचे, जिनको समाजसेवी संगठन ने भोजन कराया.
रायपुर से प्रतापपुर पहुंचे मजदूरों ने बताया कि वे पिछले 7 दिनों से साइकिल चला रहे हैं. इन्हें रास्ते में किसी तरह की मदद नहीं मिली. मजदूरों ने बताया कि वो जहां काम कर रहे थे, वहां मालिक ने आधी मजदूरी लेकिन जाने का इंतजाम नहीं कराया. मजबूरी में उन्हें साइकिल से ही घर निकलना पड़ा. मजदूरों ने बताया कि अभी वे 400 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं, 500 किलोमीटर का सफर तय कर अपने राज्य बिहार पहुंचेंगे.
दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की वापसी के लिए पीएम केयर्स फंड से दी जाए मदद: कांग्रेस
मालिक ने मजदूरों की नहीं की मदद