सूरजपुर: ग्रामीणों को शहर से जोड़ने और आवागमन के साधन को सुगम बनाने के लिए सीटी बस योजना का शुभारंभ किया गया था, जहां कम किराये में तीस किलोमीटर की दूरी तक के यात्रियों को सीटी बस सेवा के तहत जिले में तीन बसें लाई गई थी. जिन्हे स्व-सहायता समूह के माध्मय से चलाया जा रहा था, लेकिन इन दिनों सीटी बस सेवा का लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा है.
सीटी बस संचालकों की मनमानी से यात्री पहले से ही परेशान थे, इसके बाद 25 जनवरी से तीनों बसों को पंचायत चुनाव के काम में लगा दिया गया है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.