छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण, यात्री हो रहे परेशान

सूरजपुर में पंचायत चुनाव के कारण सीटी बसों को चुनाव काम में लगा दिया गया है, जिसकी वजह से यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By

Published : Jan 30, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 1:00 PM IST

Passengers upset over acquisition of buses for three-tier panchayat elections
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण करने से यात्री परेशान

सूरजपुर: ग्रामीणों को शहर से जोड़ने और आवागमन के साधन को सुगम बनाने के लिए सीटी बस योजना का शुभारंभ किया गया था, जहां कम किराये में तीस किलोमीटर की दूरी तक के यात्रियों को सीटी बस सेवा के तहत जिले में तीन बसें लाई गई थी. जिन्हे स्व-सहायता समूह के माध्मय से चलाया जा रहा था, लेकिन इन दिनों सीटी बस सेवा का लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा है.

पंचायत चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण होने से यात्री परेशान है

सीटी बस संचालकों की मनमानी से यात्री पहले से ही परेशान थे, इसके बाद 25 जनवरी से तीनों बसों को पंचायत चुनाव के काम में लगा दिया गया है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़े: कोरबा: पंचायत चुनाव में हार गईं पूर्व गृहमंत्री की पत्नी

सीईओ ने बताया कि चुनाव काम के कारण बसों को शासकीय कार्य में लगाया गया है. मतदान खत्म होने के बाद बसों को पहले जैसे ही संचालित किया जाएगा.

Last Updated : Jan 30, 2020, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details