सूरजपुर : धान खरीदी शुरू हुए एक माह हो चुके हैं. लेकिन 12 उपार्जन केंद्रों में अब तक धान की आवक शुरू नही हो सकी है. दरअसल सूरजपुर जिले में 51 धान उपार्जन केंद्रों में से 39 धान उपार्जन केंद्रों में अब तक 1 लाख 46 हजार क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. जिसमें 75 हजार क्विंटल धान का उठाव भी हो गया है. ऐसे में जिले के 12 ऐसे धान उपार्जन केंद्र है. जहां अब तक धान खरीदी की बोहनी तक नही हुई है. जहां खाद्य अधिकारी का कहना है कि '' दिसम्बर माह में धान की आवक बढ़ेगी. इस साल बारिश देर से शुरू होने की वजह से धान के फसल को पकने में देरी हुई है.''paddy purchase centers still empty
क्यों धान नहीं ला पाए किसान : किसानों का कहना है कि इस वर्ष देर से बारिश हुई और खेती भी देश से होने के कारण अभी तक कई ऐसे किसान हैं जिनका धान नहीं पक पाया है. जिसके कारण उपार्जन केंद्रों में धान नहीं पहुंच पा रहा है. सरकार को किसानों से राय लेकर धान खरीदी की तारीख तय करनी चाहिए थी. हमें आशंका है कि अगर धान खरीदी समय पूर्व बंद हो जाएगा तो कई ऐसे किसान होंगे जिनके धान मंडी तक नहीं पहुंच पाएगा. इस वर्ष भी किसान अपने धान को नहीं बेच पाएगा. Surajpur paddy purchase center