सूरजपुर:करंजी थाना अंतर्गत दतिमा गांव के ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार बाइक हादसे की शिकार हो गई. बाइक बेकाबू होकर बिजली खंभे से जा टकराई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया. एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया. हादसे में बाइख के परखच्चे उड़ गए हैं.
पढ़ें: पहले कार से मारी टक्कर फिर न अस्पताल भेजा न ले जाने दिया, कंधे पर उठा ले जा रहा था थाना रास्ते में मौत
करंजी चौकी पुलिस के मुताबिक हादसा शाम 6 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार तीन युवक तेज गति से चेरा से शर्मा की ओर जा रहे थे. इसी बीच दतिमा से करंजी रोड़ के बीच बाइक अनियंत्रित हो गई. एक बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.