छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में बंद कोयला खदान के पास मिला नर कंकाल

सूजरपुर के बिश्रामपुर में बंद पड़ी कोयला खदान के पास कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची बिश्रामपुर पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

विश्रामपुर खदान , Vishrampur mine
विश्रामपुर खदान के पास मिला कंकाल

By

Published : Apr 30, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 4:13 PM IST

सूरजपुरः जिले के बिश्रामपुर इलाके के बंद कोयला खदान के पास एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. कंकाल मिलने की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. कंकाल मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बताया कि कोयला खदान नंबर 8 के पास एक कंकाल देखा गया है. ग्रामीणों के अनुसार कोयला खदान काफी दिनों से बंद है.

विश्रामपुर खदान के पास मिला नर कंकाल

कंकाल की जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर पहुंची बिश्रामपुर पुलिस कंकाल को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. सूरजपुर सीएसपी जेपी भारतेंदु ने बताया कि प्रथम दृष्टया कंकाल अधेड़ उम्र के व्यक्ति का हो सकता है. साथ ही मृतक के कपड़े काफी पुराने हैं. मृतक के कपड़े में छोटे-छोटे पत्थर रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि नर कंकाल को देखकर लग रहा है कि यह किसी मानसिक रूप विक्षिप्त व्यक्ति का हो सकता है. सीएसपी ने बताया कि मामले पुलिस टीम जांच कर रही है.

राजनांदगांव: पेंड्री एकलव्य के पास मिला एक नर कंकाल

सीएसपी ने दी मामले की जानकारी

सूरजपुर सीएसपी जेपी भारतेंदु ने बताया कि पुलिस अन्य कई एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में कंकाल मिला है, वहां कुछ साल पहले तक SECL की कोयला खदान संचालित होती थी. अब कोयला खदान बंद होने से वहां किसी का आना जाना नहीं होता है. साथ ही जिले में लगभग 20 दिनों से टोटल लॉकडाउन होने से भी शव को जल्द नहीं देखा जा सका है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मृतक की पहचान कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Apr 30, 2021, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details