सूरजपुर: बनारस रोड में भैसामुड़ा के पास ट्रक चालक ने एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से उसे एसईसीएल अस्पताल भटगांव ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रक ड्राइवर ठोकर मारकर भाग रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर सतीपारा में पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला, प्रतिरोधक बैरियर की मांग पर मामला शांत हुआ.
जानकारी के मुताबिक केवरा जमतीपारा निवासी एसईसीएल कर्मी हरिपाल राजवाड़े ग्रामीण बैंक भैसामुंडा आ रहा था. इस दौरान ग्राम केवरा अटल चौक के पास विपरित दिशा से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसका बायां पैर पूरी तरह से टूट गया. गंभीर रूप से घायल हरिपाल राजवाड़े को तत्काल स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, प्रतापपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.