सूरजपुर:एक ओर सरकार कम खर्च मे छात्रों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के दावे के साथ शिक्षा व्यवस्था में बदलाव करने में लगी है, लेकिन इसकी जमीनी हकीरत कुछ और ही नजर आ रही है.
नई शिक्षा पद्धति के तहत अब शिक्षकों को मोबाइल एप के जरिए छात्रों का टेस्ट लेना है, जहां तीसरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के लिए एक दिन पहले मोबाइल एप से प्रश्न डाउनलोड कर दूसरे दिन परीक्षा लेनी होती है. लेकिन पहली और दूसरी कक्षा के लिए मोबाइल एप से टेस्ट के दिन ही ऑनलाइन प्रश्न छात्रों को दिखाकर परीक्षा लेना है. ऐसे में जिले के अधिकांश स्कूलों में नेटवर्क की समस्या है. जिसे लेकर टेस्ट के समय शिक्षक मोबाइल लेकर घंटों तक नेटवर्क के इंतजार में ही परेशान हो रहे हैं.