सूरजपुर: शनिवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. इस कड़ी में सूरजपुर शहर के अलावा अन्य इलाकों में भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. लेकिन इस बार दुर्गा पूजा पर कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा है.
हर साल नवरात्र में जिले के मंदिरों में घंटियों की गूंज और श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आती थी. दुर्गा पंडालों से लेकर गली मोहल्ले तक बड़ी संख्या में लोग नजर आते थे, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से लोग बहुत ही सीमित संख्या में उपस्थित हो रहे हैं.
शहर में पूजा पंडालों की संख्या घटी
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार पंडालों की संख्या काफी कम दिखी. चुनिंदा जगहों पर ही मूर्ति की स्थापना की गई है. प्रशासन ने कोरोना की वजह से दुर्गा मूर्ति स्थापित करने के लिए सख्त नियम बनाए हैं. यह भी एक वजह है कि नियमों को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में मूर्ति स्थापना की गई है.