सूरजपुर:कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इसी बीच दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने और उनके समावेशी कल्याण की दिशा में काम करने वाला 'मार्गदर्शक सेवा संस्थान' आगे आया है. कोरोना वायरस की जांच और इलाज में जुटे डॉक्टरों और स्टाफ के साथ ही पुलिस और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य है. पीपीई किट मेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को संक्रमण से बचाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शक सेवा संस्थान के संचालक मेहंदी यादव ने जिला अस्पताल सूरजपुर को 100 पीपीई किट की पहली खेप सौंपी.
मार्गदर्शक सेवा संस्थान सूरजपुर, सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ के लगभग 10 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा बरतने और बचाव के लिए लगातार जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी आम लोगों को प्रेरित कर रहा है. इस दौरान जरूरतमंदों को 900 राशन पैकेट्स, 19 हजार 117 मास्क, 8 हजार बिस्किट, 17 हजार 947 साबुन, 1 हजार 229 बोतल सैनिटाइजर और 200 जगहों पर हैंडवॉश भी बांटा गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संस्था को दिया धन्यवाद
संस्था की तरफ से 100 पीपीई किट हॉस्पिटल को डोनेट करने पर सीएचएमओ डॉ. आर एस सिंह ने संस्था को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि हमारे डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन सहित संक्रमित मरीज के सैंपल लेने वाले सभी कर्मचारियों को इससे सुरक्षा मिलेगी. सीएचएमओ ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की सलाह दी है.
संस्थान 10 जिलों में कर रहा काम