सूरजपुर:कोरोना संक्रमण के कारण जिले में लगे लॉकडाउन में सभी उद्योग-धंधे चौपट हो गए हैं. लॉकडाउन ने कई छोटे व्यापारियों को भी परेशान कर रखा है. छोटे व्यापारियों के सामने घर चलाने का संकट आ गया है. जिले में दुकानें नहीं खोलने के आदेश के कारण कई परिवार को दो वक्त की रोटी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है.
सूरजपुर में चाट-समोसे बेचने वाले सब्जियां बेच चला रहे हैं घर ऐसे में कई छोटे व्यापारियों ने अपना धंधा बदल लिया है. कई चाट-समोसे बेचने वाले छोटे व्यापारी अब सब्जी और फल बेचने लगे हैं. जिले में सब्जी और फल गली-गली जाकर बेचने की छूट है.
कोरोना की लड़ाई में विदेशों से मिल रही रायपुर एम्स को मदद
चाट की दुकान छोड़ सब्जी बेच रहे राम सिंह
शहर में ठेला लेकर घूम रहे राम सिंह के ठेले पर कानपुर चाट भंडार लिखा है, लेकिन वो चाट नहीं सब्जी बेच रहे हैं. राम सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण प्रशासन ने लॉकडाउन लगा दिया है. जिले में 13 अप्रैल से लॉकडाउन है. वे रोज कमाने-खाने वाले लोग हैं. 23 दिन से लॉकडाउन है. जो पैसा रखा था, वह लॉकडाउन के दौरान परिवार पालने में खत्म हो गया. इसलिए व्यापार बदलकर ठेले पर ही सब्जी बेच रहा हैं. इससे परिवार के पालने के लिए कमाई हो जा रही है.
कोंडागांव में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी, जागरूकता सभाओं में जुट रही भीड़
ये दुकानें अभी रहेंगी बंद
जिले में जरूरी सामान को छोड़कर कुछ दुकानों को बंद रखने का आदेश प्रशासन ने दिया है. निर्माण सामग्री भंडारण और बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, सीमेंट ब्लॉक, ईंट, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंट, स्ट्रीट फूड, भोजनालय और शटरिंग सामग्री की दुकानें लॉकडाउन तक बंद रहेंगी. सिर्फ फल-सब्जी, दूध, मटन-मछली, किराना स्टोर और दवाई दुकानों को खोलने की छूट दी गई है.