छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारिश ने छीना आशियाना, किसी के घर से छप्पर गायब तो कई घर भी हुए तबाह - बाढ़ से तबाही

सूरजपुर में भारी बारिश के कारण कई घर बर्बाद हो गए हैं. बिहारपुर और चांदनी क्षेत्र में कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे कई लोग बेघर हो गए हैं. इसके बाद लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

many-villagers-houses-were-destroyed-due-to-heavy-rains-in-surajpur
मूसलाधार बारिश ने ग्रामीणों का छीना आशियाना

By

Published : Sep 6, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 7:07 PM IST

सूरजपुर:बिहारपुर के ग्रामीण अंचलों में रुक-रुककर हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा असर बिहारपुर और चांदनी क्षेत्र में देखने को मिला. जहां पर नदी-नाले उफान पर हैं. साथ ही कई ग्रामीणों का अशियाना छिन गया है. महुली पंडोपारा के कई ग्रामीणों का घर बाढ़ से तबाह हो गया है, जिसमें संतोष पंडो का घर भी शामिल है.

सूरजपुर में बारिश ने मचाई तबाही

महुली के पंडोपारा में रहने वाले संतोष पंडो के घर में पानी लबालब भर चुका है, जिससे परिवार सड़क पर आ गया है. संतोष पंडो आजिविका का साधन मजदूरी है. कोरोना काल से पहले वह बाहर जाकर काम करता था. अब कोरोना महामारी के दौरान अपने घर पर बेरोजगार बैठा है. इतना ही नहीं बारिश का कहर भी मिटटी के घर को तबाह कर दिया है.

Special: आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, अब बारिश ने बिगाड़ा जायका

बारिश और तूफान ने कई घरों का छप्पर उखाड़ दिया

ग्रामीणों के मुताबिक घर की दीवारें कई जगहों से क्रेक हो गई है. वहीं आफत की बारिश और तूफान ने कई घरों का छप्पर उखाड़ दिया है, जिससे कई परिवार प्लास्टिक लगाकर सिर छुपाने को मजबूर हैं. इस तरह उसी गांव के रामचंद्र पंडो, कांती जायसवाल सहित 20-25 घर प्रभावित हुए हैं.

SPECIAL: आसमानी आफत ने बढ़ाई धरतीपुत्रों की चिंता, बैंगन और धान की फसल बर्बाद

बारिश के पानी से जीना मुहाल

ग्रामीणों के मुताबिक घर में पानी घुसने के कारण कोल्हुआ गांव के स्कूलपारा तालाब बन गया है. बरसाती पानी के निकासी न रहने से बेवा महिला रामतोरीया पंडो के घर में बारिश का पानी घुस गया है, जिससे घर में खाना बनाने तक के लिए जगह नहीं बचा है. किसी तरह पड़ोसियों के घर जाकर खाना मांगकर खा लेती है. साथ ही उनके पड़ोस में रहने वाले कोटवार रामनाथ पनिका की भी बारिश के पानी से जीना मुहाल हो गया है.

ग्रामीणों को सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश

मूलसाधार बारिश से बेहाल ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं तहसीलदार अमित केरकेट्टा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. कोल्हुआ और महुली गांव में पटवारी को भेजकर पड़ताल के लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही ग्रामीणों को नुकसान के मुताबिक उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Last Updated : Sep 6, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details