सूरजपुर:व्हाट्सप ग्रुप से निकालने पर एक युवक पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया. प्रतापपुर थाना के केवरा में शिक्षकों ने एक ग्रुप बनाया था जहां युवक मनीष मिश्रा को जोड़ा गया था. युवक ने पुलिस को बताया है कि इस तरह किसी ग्रुप में बगैर किसी सूचना के पहले तो उन्हें जोड़ दिया गया उसके बाद उन्हें अचानक हटा दिया गया. इससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है.
युवक ने पुलिस से की शिकायत पढ़ें- बेमेतरा: थानखम्हरिया में बिजली अधिकारी से मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
टीचर्स ग्रुप से बिना सूचना दिए हटाने और आत्मसम्मान को आघात पहुंचाने को लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज की है. पीड़ित ने दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा के शिक्षकों ने गोपनीय दस्तावेज या निजी जानकारी साझा करने के लिए बनाया था. इस ग्रुप में केवरा संकुल प्रभारी और समन्वयक की रजामंदी से 3-4 शिक्षकों का ग्रुप बनाया गया है.
'केवरा टीचर संकुल ग्रुप' के नाम से बनाए गए इस ग्रुप में बिना किसी की मर्जी के उसे ग्रुप में जोड़ा जाता है और जब मर्जी तब उसे निकाल दिया जाता है. इससे किसी भी सामान्य, सम्माननीय नागरिक की छवि धूमिल हो सकती है और उसे मानसिक प्रताड़ना हो सकती है. मनीष ने बताया कि एक जिम्मेदार संस्था प्रमुख और शासकीय सेवारत व्यक्ति ये काम कर रहे हैं.