सूरजपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूरजपुर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 28 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है. मंगलवार को प्रतापपुर में इसका व्यापक असर देखने को मिला. इलाके में मेडिकल दुकान और ATM को छोड़कर सभी संस्थान बंद रहे. व्यापारियों सहित लोगों ने इस लॉकडाउन का समर्थन किया. इस दौरान लोग घर से भी नहीं निकले. ऐसे में यहां के बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
कानून व्यवस्था और लॉकडाउन को देखते हुए शहर के मुख्य मार्ग में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. चौक-चौराहों पर भी पुलिस जवान मुस्तैद हैं. आपको बता दें कि सड़कों पर बेवजह घूमते हुए लोगों पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई के साथ ही मास्क नहीं लगाते आने वाले लोगों को जागरूक भी किया है.