छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में लॉकडाउन का असर, प्रतापपुर में पसरा रहा सन्नाटा

सूरजपुर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 28 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है. मंगलवार को लॉकडाउन के पहले दिन पूरे प्रतापपुर में बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

Lockdown pratappur
लॉकडाउन प्रतापपुर

By

Published : Jul 29, 2020, 2:10 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 11:41 AM IST

सूरजपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूरजपुर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 28 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है. मंगलवार को प्रतापपुर में इसका व्यापक असर देखने को मिला. इलाके में मेडिकल दुकान और ATM को छोड़कर सभी संस्थान बंद रहे. व्यापारियों सहित लोगों ने इस लॉकडाउन का समर्थन किया. इस दौरान लोग घर से भी नहीं निकले. ऐसे में यहां के बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

प्रतापपुर में लॉकडाउन

कानून व्यवस्था और लॉकडाउन को देखते हुए शहर के मुख्य मार्ग में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. चौक-चौराहों पर भी पुलिस जवान मुस्तैद हैं. आपको बता दें कि सड़कों पर बेवजह घूमते हुए लोगों पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई के साथ ही मास्क नहीं लगाते आने वाले लोगों को जागरूक भी किया है.

पढ़ें:बड़ी खबर: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बरामद किया 40 किलो का IED

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आकंड़े

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. विभिन्न जिलों से आए दिन कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं. सोमवार देर रात तक कुल 362 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 8 हजार 282 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात की जाए तो पूरे प्रदेश में कुल 2 हजार 801 मरीजों का इलाज जारी है. बता दें प्रदेश के विभिन्न जिलों में बिगड़ते हालातों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. शासन ने कलेक्टरों को जिले के लॉकडाउन को लेकर छूट भी दे दी है. बिलासपुर प्रशासन ने भी लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details