छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, 28 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन - lockdown in surajpur

सूरजपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके बाद कलेक्टर ने 28 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. सरकार ने निर्देश दिए थे कि कलेक्टर जिले की स्थिति के हिसाब से लॉकडाउन का फैसला ले सकते हैं.

surajpur lockdown
सूरजपुर लॉकडाउन

By

Published : Jul 27, 2020, 12:11 PM IST

सूरजपुर: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने 28 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. जिले के करीब सभी नगरीय निकायों में लॉकडाउन कराने का आदेश जारी कर दिया है. पिछले 4 दिनों में जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद रविवार को कलेक्टर रणबीर शर्मा ने व्यवसायियों की बैठक ली. मीटिंग में 28 जुलाई से लॉकडाउन का आदेश जारी करने का आदेश दिया गया. छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस संख्या 2500 के पार हो चुकी है.

28 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी

पढ़ें- क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक शख्स की मौत, डॉक्टर ने कहा- शराब और बीमारी ने ली जान

सभी कार्यालय बंद

वहीं लॉकडाउन के दौरान सभी शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे और अधिक कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. बैठक में फल, सब्जी समेत संबंधित दुकानों को भी सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खुलने की परमिशन दी गई है. कलेक्टर ने लोगों से घर पर रहने की अपील की. साथ ही जिले के सभी बॉर्डर बंद रहने का आदेश दिया गया है और परिवहन सेवा भी बंद रहेगी.

घर पर रहने की अपील

बता दें कि सूरजपुर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पहले प्रवासी मजदूरों और बाहर से आने वाले लोगों में संक्रमण मिला था लेकिन अब स्थानीय लोग भी संक्रमित हो रहे हैं. जिसे देखते हुए CMHO ने कलेक्टर से अपील की थी कि इंफेक्शन को रोकने के लिए लॉकडाउन जरूरी है.

फल और सब्जी का ठेला लगाने पर पाबंदी

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी रायपुर में एक दिन में 199 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी पिछले 3 दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है. छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हजार 613 हो गई है. वहीं 2 हजार 626 मरीजों का इलाज जारी है. इस संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details