सूरजपुर:नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर सूरजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सूरजपुर जिले के दो धान संग्रहण केंद्र का जायजा लिया. संग्रहण केंद्र में सड़े हुए धान को देखकर नेता प्रतिपक्ष ने अधिकारियों को फटकार लगाई.
धान संग्रहण केंद्र पहुंचे धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि सूरजपुर जिले के धान संग्रहण केंद्रों में करीब 1 लाख 96 हजार क्विंटल धान का उठाव अभी तक नहीं हो पाया है. इसकी वजह यह है कि बारिश में रखरखाव न होने के कारण धान सड़ गए हैं. वहीं बारदाना को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार बारदाना का रोना रो रही है. जबकि प्रदेश सरकार के पास पहले से ही बारदाना है.
धान संग्रहण केंद्र पहुंचे धरमलाल कौशिक धान खरीदी की तैयारी पूरी, किसानों को नहीं करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना-अमरजीत भगत
'धान खरीदी में छूट रहे पसीने'
धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1 साल तो जैसे तैसे धान खरीदी कर ली है, लेकिन इस साल धान खरीदी को लेकर सरकार के पसीने छूट रहे हैं. जिसके कारण सरकार बारदाना की कमी का हवाला देते हुए इस साल देरी से धान खरीदी कर रही है. दूसरी तरफ इन सब का ठिकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रही है.
धान का जायजा लेते धरमलाल कौशिक सरकार को लगातार घेर रही विपक्ष
छत्तीसगढ़ में देरी से शुरू हो रही धान खरीदी को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पहले से ही विवादों में है. वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा भी सरकार को घेरने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती. विपक्ष अब धान खरीदी में लेटलतीफी और सड़े हुए धान को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. बता दें कि इस बार प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो रही है. जिसे लेकर किसानों को भी धान का रखरखाव करने में परेशानी हो रही है.