सूरजपुरः सिरसी गांव की एक 15 वर्षीय अपहृत किशोरी को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. पुलिस ने युवती को केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव से बरामद किया है. साथ ही आरोपी युवक नागेंद्र देवांगन को गिरफ्तार किया है.
सूरजपुरः दमन और दीव से अपहृत किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार - surajpur
आरोपी ने किशोरी को एक किराए के मकान में रखा हुआ था. युवक एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर रहा था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
मामला की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि गांव के ही एक युवक नागेंद्र देवांगन ने 5 माह पहने किशोरी का अपहरण किया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, तभी साइबर सेल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दमन दीव से किशोरी को बरामद किया.
प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर रहा था आरोपी
आरोपी ने किशोरी को एक किराए के मकान में रखा हुआ था. युवक एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर रहा था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. आरोपी नागेंद्र देवांगन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को फिलहाल न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.