छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गायत्री यज्ञ में शामिल हुईं सीएम विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या देवी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या देवी शनिवार को सूरजपुर पहुंचीं. सीएम पत्नी कौशल्या देवी यहां अखिल भारतीय गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित 108 कुंडली महायज्ञ में शामिल हुईं.

Gayatri Yagya in Surajpur
गायत्री यज्ञ में शामिल हुईं सीएम विष्णु देव साय की पत्नी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 8:43 PM IST

गायत्री यज्ञ में शामिल हुईं सीएम विष्णु देव साय की पत्नी

सूरजपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या देवी सूरजपुर पहुंचीं. मुख्यमंत्री की पत्नी सूरजपुर में चल रहे अखिल भारतीय गायत्री परिवार के 108 कुंडली महायज्ञ में शामिल हुईं. सूरजपुर में गायत्री परिवार की ओर से महायज्ञ का आयोजन किया गया है. गायत्री परिवार के महायज्ञ में बड़ी संख्या में आस पास के जिलों से लोग शामिल होने आ रहे हैं. सीएम की पत्नी कौशल्या देवी से जब मीडिया ने पूछा कि उन्होने मां गायत्री से क्या मांगा. कौशल्या देवी ने पत्रकारों के सवाल का बड़े ही सधे अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि जो देना था सो मां ने बिना मांगे ही दे दिया. कौशल्या देवी ने कहा कि जब बिना मांगे ही मां ने मुझे सब दे दिया फिर बस मां का आशीर्वाद ही लेना थो जिसके लिए हम यहां आए. शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री ने अपने कुलदेवता की भी पूजा विधि विधान से की थी.

गायत्री परिवार का आयोजन: सूरजपुर में इन दिनों बड़ा ही भव्य और धार्मिक माहौल बना हुआ है. सर्दी के बावजूद लोग खासकर महिलाएं गायत्री समाज के 108 कुंडली महायज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंची. 108 कुंडली यज्ञ में आहुती देने के लिए हजारों हजार की संख्या में गांव से महिलाएं यहां पहुंची. सरगुजा संभाग में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कड़ाके की सर्दी के बावजूद लोग यज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने करने के लिए आए ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया.

सूरजपुर का माहौल हुआ भक्तिमय: 108 कुंडली गायत्री महायज्ञ में इस बार जो रौनक देखने को मिली वो इसके पहले नहीं मिली थी. बड़े लंबे वक्त के बाद सरगुजा संभाग में गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार की ओर से किया गया था. मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जहां प्रशासन की तैयारी भी चाक चौबंद नजर आई.

बिहार के हाईटेक ठगों ने छत्तीसगढ़ में कांड कर दिया, पढ़िए पूरी खबर
रमदहा जल प्रपात, अमृतधारा में नए साल 2024 का जश्न, सैलानी बढ़े तो सुरक्षा भी बढ़ाई
जनमन योजना को जनजन तक पहुंचाने के लिए मोदी के अफसर पहुंचे जीपीएम के गांव
Last Updated : Dec 30, 2023, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details