छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : चुनाव दल के साथ रवाना हुआ हेलीकॉप्टर अचानक उतारा गया - Jharkhand election

प्रतापपुर थाना क्षेत्र में अचानक चुनाव दल के साथ रवाना हुए हेलीकॉप्टर को अचानक उतारा गया, जिसके बाद दल के सदस्यों को छोड़कर सेना का दल रवाना हो गया.

helicopter  was suddenly landed
हेलीकॉप्टर अचनाक उतारा

By

Published : Nov 28, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 4:06 PM IST

सूरजपुर :सत्तिपारा में अचानक हेलीकॉप्टर के उतरने से इलाके में हलचल मच गई. ये हेलीकॉप्टर झारखंड के लिए निकले चुनावी दल का था, जिसके बाद चुनाव दल को वही छोड़कर हेलीकॉप्टर रवाना हो गया.

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सत्तिपारा में झारखंड के लिए रवाना हुए चुनावी दल का हेलीकॉप्टर अचानक उतारा गया. जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. झारखंड की मनिका विधानसभा क्रमांक 73 लातेहार जिले के मतदान केंद्र, महुआ डांड़ चटकपुर के लिए मतदान दल रवाना हुआ था.

चुनाव दल के 18 सदस्यों के वहीं छोड़कर सेना का हेलीकॉप्टर रवाना हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी समेत आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

Last Updated : Nov 28, 2019, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details