सूरजपुर: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. बैंकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. प्रशासन ने सभी थाना और चौकियों को बैंकों का निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं.
ATM की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुलिस विभाग और बैंकों दिए निर्देश
जिले में एटीएम और बैंकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुलिस विभाग के साथ बैंकों को जल्द से जल्द सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
जिले में लगभग 50 बैंक हैं. लेकिन सुरक्षा के नाम पर इन बैंकों में कुछ नहीं है. कई ऐसे बैंक और ATM हैं जिसमें सुरक्षा गार्ड हैं लेकिन वे ज्यादातर नदारद रहते हैं. वहीं कुछ ऐसे बैंक और एटीएम भी हैं जहां सुरक्षा गार्ड नहीं हैं. ETV भारत की खबर के बाद पुलिस विभाग ने अपने सभी थाना और चौकियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
कमियों को दूर करने के निर्देश
पुलिस विभाग का निर्देश है कि बैंकों का निरीक्षण कर बैंकों में होने वाली कमियों की जांच किया जाए. जब अधिकारियों ने बैंकों का निरीक्षण किया तो कई कमियां पाई गई. जिसे लेकर अधिकारियों ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि कमियों को जल्द से जल्द पूर्ण कर समय सीमा के अंदर पुलिस विभाग को जानकारी दें.