सरगुजा: अम्बिकापुर में करोड़ों की लागत से बना रिंग रोड शहरवासियों के लिए मुसीबत का पहाड़ बन गया है. निर्माण की शुरुआत से लेकर अब तक पूरे शहर का जनजीवन इससे प्रभावित रहा. अब रोड के किनारे बनाई गई नालियों में शहर की नालियों का पानी नहीं जा रहा है, जिससे जलभराव की समस्या है.
बीते दिनों हुई बारिश से अम्बिकापुर शहर 'जलाशय' में तब्दील हो गया था, लोगों के घरों में पानी घुस गया था, जिसकी शिकायत शहरवासियों ने मेयर से की थी.
रिंग रोड की नाली की ऊंचाई अधिक
शहरवासियों की समस्या को देखते हुए मेयर मौका स्थल पर पहुंचे. उन्होंने निगम आयुक्त इंजीनियर की टीम और सड़क विकास निगम के अधिकारियों को बुलाया और इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की. दरअसल, रिंग रोड की नाली की ऊंचाई अधिक है, जिसका ग्राउंड लेवल शहर से मिलने वाली नालियों से ऊंचा है, यहीं जलभराव का कारण है. मेयर का कहना है कि सड़क क्रॉस करके नालियों के पानी की निकासी बनाने की योजना है.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी दी थी समझाइश
शहरवासियों का कहना है कि सड़क विकास निगम और उसके ठेकेदार ने निर्माण के दौरान किसी की नहीं सुनी. इस समस्या के पूर्वानुमान के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ठेकेदार को समझाइश दी थी, लेकिन सड़क विकास निगम और ठेकेदार पर उसका कोई असर नहीं हुआ, वो अपनी मर्जी के मुताबिक सड़क और नाली बनाते गए, जिसका खामियाजा अब शहर को भुगतना पड़ रहा है.