सूरजपुर : जिला प्रशासन ने बुधवार को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए काम कर रहेपैथोलॉजी टीम को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है. यह राशि जीवनदीप समितिकी ओर से दिया जाएगा. कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि संक्रमण काल में डटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों का काम अमूल्य है. इसलिए जोप्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है वह सिर्फ उनके सम्मान के रुप में दिया जा रहा है.
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस के जांच करने वाले और सैंपल लेने वाले पैथोलॉजी टेक्निशियन को प्रोत्साहन के रुप में राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर और घर-घर जाकर कोरोना की जांच करने वाले पैथोलॉजी टीम को प्रति सैंपल 200 रुपए दिया जाएगा. वहीं अस्पताल में सैंपल कलेक्ट करने वाले टीम को प्रति सैंपल 100 रुपए और जांच करने वाले को टीम को 100 रुपए प्रोत्साहन के रुप में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन-रात इस काम को कर रहे हैं इसलिए उनके सम्मान के तौर पर जीवनदीप समिति की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.