छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर : CEO समेत ग्रामीणों ने कहा - ETV भारत की निष्पक्षता को है सलाम

ग्राम पंचायत ऊंचडीह में सरपंच और सचिव के भष्टाचार की पोल खोलने में ETV भारत ने ग्रामीणों का साथ दिया. इसके लिए ग्रामीणों के साथ ही प्रशासन ने तहे दिल से हमें धन्यवाद दिया.

सूरजपुर में ETV भारत के खबर का असर

By

Published : Oct 12, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 12:39 PM IST

सूरजपुरःजिले में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ग्रामीणों सहित अधिकारियों ने ETV भारत को सबसे पहले जानकारी देने के लिए धन्यवाद दिया है. ग्राम पंचायत ऊंचडीह में संरपंच और सचिव की वजह से ग्रामीण परेशान थे. दोनों ने अपने पद का दुरुपयोग कर ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा था, लेकिन ETV भारत ने उनकी तकलीफों को प्रमुखता से दिखाया था.

सूरजपुर में ETV भारत के खबर का असर

दरअसल, ग्राम पंचायत ऊंचडीह के सरपंच सचिव से मिलकर ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करा रहे थे. साथ ही राशन कार्ड वितरण के समय मकान टैक्स के नाम पर प्रति कार्ड 100 से 200 रुपए वसूले जा रहे थे. इसके विरोध में ग्रामीणों ने CEO ऑफिस पहुंचकर जमकर विरोध किया था. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया और 2 दिन के भीतर सचिव को निलंबित कर दिया गया.

पढ़ेंः-बिलासपुर: मुर्गी खाने पर जीजा बना 'हैवान', डंडे से पीट-पीटकर ले ली साले की जान

ग्रामीणों ने दिया ETV भारत को धन्यवाद
ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने कई न्यूज चैनलों को मामले की जानकारी दी, लेकिन सचिव और सरपंच से साठ-गांठ के कारण कभी भी मामला मीडिया में नहीं दिखाया गया, लेकिन ETV भारत ने निष्पक्षता से इस खबर को दिखाया है. इस वजह से ऊंचडीह गांव में भ्रष्टचार की पोल खुली है. वहीं जिला पंचायत CEO ने कहा कि ETV भारत सबसे पहले खबरों की जानकारी देता है. CEO सहित ग्रामवासियों ने हमें इसके लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया है.

Last Updated : Oct 12, 2019, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details