सूरजपुर: ETV भारत की खबर का एक बार फिर सकारात्मक असर हुआ है. एक बेसहारा को सहारा मिला है. परिवार, समाज और प्रशासनिक उपेक्षा की शिकार, सड़क पर गुजारा कर रही एक महिला को अब आश्रय मिल गया है. खबर दिखाए जाने के बाद कलेक्टर ने महिला को सखी सेंटर भेज दिया.
दरअसल नगर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी स्व बाबूलाल देवांगन की पत्नी गुजरहिन देवांगन अपने परिवार और समाज से अलग होकर खानाबदोश का जीवन जीने लगी. स्थानीय अग्रसेन चौक व थाना के आस-पास अपना आशियाना बना कर गुजर-बसर करने लगी. इस मामले को ETV भारत ने उठाया और खबर के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाया.
महिला की सुध लेकर उसे राहत देने के निर्देश
जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले में सकारात्मक पहल की. उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को महिला की सुध लेकर उसे राहत देने के निर्देश दिए. जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मुक्तानंद खूटे ने सखी वन स्टॉप सेंटर की टीम को सक्रिय किया. टीम पीड़ित महिला को सखी सेंटर लेकर पहुंची.
मनोरोग से पीड़ित है महिला
सखी सेंटर में पीड़ित महिला से पूछताछ की गई और शहर के अंदर ही निवास करने वाले उसके पुत्र कैलाश देवांगन को भी बुलाया. दोनों से बातचीत करने के बाद उन्हें पता चला कि वह मनोरोग से भी पीड़ित है. कोर्ट की अनुमति के बाद उसे मनोरोग चिकित्सालय सेंदरी भेजा जाएगा.