सूरजपुर: जिले के नवादगिरी, बंशीपुर नदी, सुतिया नाला सहित अन्य नदी-नालों का अस्तित्व खतरे में है. इन नदी-नालों में अवैध रेत का उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. लगातार हो रहे रेत उत्खनन पर प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.
रेत उत्खनन की वजह से नदी के जलस्तर में हर साल असर पड़ता है. प्रशासन ने रेत खदानों की नीलामी कर ठेकेदारों को रेत खनन का आदेश जारी किया था, लेकिन इन रेत खदानों की नीलामी अब तक नहीं हो सकी है. जिसकी वजह से रेत और मुरम के अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है.