छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 36 लाख का अवैध गुटखा जब्त

सूरजपुर जिले में पुलिस ने 36 लाख का गुटखा जब्त किया है. ट्रक चालक बड़ी होशियारी से अवैध गुटखा को खपाने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने ट्रक को गुटखा समेत जब्त कर लिया है.

illegal gutkha seized in surajpur
सूरजपुर में अवैध गुटखे से भरा ट्रक जब्त

By

Published : Jul 31, 2020, 1:21 PM IST

सूरजपुर : लॉकडाउन के दौरान भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में जिला प्रशासन और पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस टीम ने करीब 36 लाख का अवैध गुटखा जब्त किया है. जांच में दस्तावेज पूरे नहीं पाए जाने पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सूरजपुर में अवैध गुटखे से भरा ट्रक जब्त

घटना प्रेमनगर चेक पोस्ट की है, जहां बिलासपुर से आ रही ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. इस दौरान ट्रक में अवैध गुटखा पाया गया. जांच के दौरान दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर चेक पोस्ट में मौजूद टीम ने इसकी सूचना आला अफसरों को दी, जिस पर प्रेमनगर से तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर रघुनाथपुर के एक गोदाम पहुंच कर मौजूद 285 बोरा गुटखा को खाली कराने लगा.

पढ़ें :SPECIAL: गुटखा-तंबाखू से सेहत खराब होने का ही नहीं कोरोना संक्रमण का भी बढ़ा खतरा

मौके पर पहुंची टीम ने एक बार फिर दस्तावेज की मांग की, तो चालक ने भैयाथान के दिनेश जनरल स्टोर का माल होने की बात कही. जबकि माल दूसरे जगह खाली करने के सवाल पर चालक के पास जवाब नहीं था, जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और थाने ले आए. ट्रक में करीब 36 लाख का गुटखा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं बिल में भी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. बिल में 23 लाख का माल अंकित है, जबकि ट्रक में 36 लाख का 285 बोरा गुटखा रखा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details