सूरजपुर: जिले के अजबनगर ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने दवाइयों का भी वितरण किया. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला चिकित्सा अधिकारी ने सभी ब्लॉक में स्वास्थ शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं. इस शिविर में लोगों को स्वास्थ्य संबंधित बिमारियों के लिए जागरूक भी किया गया.
सूरजपुर: स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन - स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर
सूरजपुर जिले के अजबनगर ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. शिविर में लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया.
स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
आयुर्वेदिक दवाओं का परामर्श दिया
शिविर में शुगर, बीपी जैसे कई रोगों की जांच की गई. जिस पर डॉक्टरों ने उन्हें दवाइयां दी और इलाज की सलाह दी गई. आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण और परामर्श भी दिया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. एसएन किन्डो, डाॅ. कुलदीप द्विवेदी, डीआर पैकरा, गीता हलधर योगदान रहा.