सूरजपुर:कोरोना के कहर के बीच सूरजपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चल रहा है. बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन केंद्रों में टीका लगवाने आ रहे हैं. शनिवार को वैक्सीनेशन की और खेफ जिले में पहुंची. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने टीकाकरण केंद्रों में पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.
वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह
सूरजपुर जिले में 20 वैक्सीन केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है. जहां 45+ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि वैक्सीनेशन अभियान के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते दिखाई दे रहे हैं. कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग एक बार फिर वैक्सीनेशन को लेकर रुचि दिखा रहे हैं.
भीड़ के चलते वैक्सीन की हो गई थी कमी