सूरजपुर:जिले के बसदेई इलाके में एक युवक ने अपने ही दादा की पीट-पीटकर हत्या (Grandson killed grandfather in Surajpur ) कर दी. हत्या के पीछे पैसों का लेनदेन (Murder over money transaction in Surajpur ) बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है.
पैसों के लिए पोते ने की दादा की हत्या
यह पूरा मामला बसदेई पुलिस चौकी (Basdei Police of Surajpur) के भंडार पारा गांव का है, जहां मृतक भैयालाल गोड़ ने अपना धान बेचा. इसी बीच मृतक का पोता सुनील सिंह अपने दादा से धान बेचने का पैसा मांगने लगा. भैयालाल ने पैसे देने से इनकार कर दिया. देर रात पोते सुनील ने दादा पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे दादा की मौके पर ही मौत हो गई.