सूरजपुर: शनिवार को गणेश उत्सव के मौके पर पंडालों में गणेशजी की प्रतिमा विराजी गई. गणेश उत्सव पर हर साल जगह-जगह पंडालों में गणेश भगवान विराजे नजर आते थे. लेकिन इस बार कोरोना का असर गणेश उत्सव पर पड़ा है. गणेश उत्सव को लेकर प्रशासन के सख्त नियमों के कारण लगभग सभी पंडाल सूनसान हैं. जिस जगह पर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है वहां नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है.
सूरजपुर एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इस बार गणेश उत्सव मनाने के लिए आयोजक को निर्देश दिए गए हैं. इस बार किसी भी समिति को आयोजन से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है. साथ ही पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं के नाम दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही पंडालो में सीसीटीवी लगाना भी जरुरी कर दिया गया है.