छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बजरंग दल ने 4 मवेशी तस्कर को धर दबोचा, 2 फरार - etv bharat

सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र में बजरंग दल ने 4 मवेशी तस्करों को धर दबोचा. ये आरोपी मवेशी चोरी कर उन्हें बिहार ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर यह पूरी कार्रवाई की गई. फिलहाल दो आरोपी फरार है.

four animal smuggler arrested
4 मवेशी तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 5, 2020, 12:40 PM IST

सूरजपुर: जिले में इन दिनों मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद है. ये तस्कर बेखौफ होकर धड़ल्ले से दूसरे राज्यों में मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं. बीते शुक्रवार की रात को भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कसकेला में बजरंग दल और पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से एक तस्कर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य आरोपी फरार है.

बजरंग दल ने 4 मवेशी तस्कर को धर दबोचा

इस संबंध में बजरंग दल ने बताया कि मुखबिर से उन्हें सूचना मिली थी, कि स्थानीय लोगों के सहयोग से ये तस्कर मवेशियों की खेप को बिहार ले जा रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद से बजरंग दल के सदस्य सक्रिय हो गए. सदस्यों ने जगह-जगह बैरिकेडिंग करके तलाशी शुरू कर दी. उनका साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भरपूर दिया. इस तरह से बजरंग दल के प्रयास से तस्कर गिरोह को धर दबोचा गया.

तस्करी में 6 आरोपी शामिल

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इस तस्करी में छह आरोपी शामिल थे, जिसमें विजयनगर का शाहिद अंसारी, अमरनाथ राम वहीं भटगांव के ग्राम सलका से मुसाहिद और अमजद को गिरफ्तार किया गया.इसके अलावा दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाशी जारी है. ये आरोपी कई जगह से मवेशियों की चोरी कर उन्हें पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 डीसी 4247 से बिहार ले जा रहे थे. बजरंग दल ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस शनिवार की सुबह छह बजे पहुंची. पुलिस ने आरोपियों के साथ ही पांच मवेशी और एक पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और कागजी कार्रवाई में जुट गई है.

गांव के लोगों के भी तस्करी में शामिल होने की आशंका

जानकारी के मुताबिक सलका गांव के दो लोग भी इस तस्करी में शामिल हैं. ये लोग बाहरी तस्करों को पूरा सहयोग कर रहे हैं जिसके चलते मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details