सूरजपुरः रामानुजनगर थाना क्षेत्र के पतरापाली के सरइपारा में एक पिता ने बेटी की हत्या कर दी है. पिता का गुस्सा इस कदर हावी हुआ की अपने पुत्री को उठाकर कर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपी विफल सिंह गुस्से में अपने बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया. घटना 26 अप्रैल की है. बेटी को जमीन पर फेंकने से बेटी के सिर पर गंभीर चोट आ गई थी. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस दौरान उसकी मौत हो गई है.
मां ने की थाने में शिकायत
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ उसकी मां ने थाने केस दर्ज कराया है. आरोपी की पत्नी रितेश्वरी सिंह ने रामानुजनगर थाने में इसकी शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी विफल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.