छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में कलयुगी पिता ने की बेटी की हत्या - crime news of surajpur

सूरजपुर के रामानुजनगर में मनवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Kalyugi father murdered daughter in Surajpur
सूरजपुर में कलयुगी पिता ने की बेटी की हत्या

By

Published : Apr 30, 2021, 10:38 PM IST

सूरजपुरः रामानुजनगर थाना क्षेत्र के पतरापाली के सरइपारा में एक पिता ने बेटी की हत्या कर दी है. पिता का गुस्सा इस कदर हावी हुआ की अपने पुत्री को उठाकर कर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपी विफल सिंह गुस्से में अपने बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया. घटना 26 अप्रैल की है. बेटी को जमीन पर फेंकने से बेटी के सिर पर गंभीर चोट आ गई थी. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस दौरान उसकी मौत हो गई है.

मां ने की थाने में शिकायत

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ उसकी मां ने थाने केस दर्ज कराया है. आरोपी की पत्नी रितेश्वरी सिंह ने रामानुजनगर थाने में इसकी शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी विफल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

जगदलपुर में युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई गिरफ्तारी

घटना के बाद पीड़ित मां ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा से इंसाफ की गुहार लगाई थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रेमनगर एसडीओपी प्रकाश सोनी ने टीम बनाकर जांच शुरू की थी. थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनाए गए टीम ने आरोपी पिता को सरइपारा से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details