सूरजपुर: भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी के चांदनी बिहारपुर मे अचानक गायब होने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. जानकारी के अनुसार शिवचरण काशी की जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपियों ने हत्या के बाद काशी की लाश के टुकड़े कर उसे जंगल में छिपा दिया था. पुलिस ने भाजपा नेता की लाश खोज ली है और हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक और धारदार हथियार को तलाश रही है.
भाजपा नेता के बेटे ने थाने में शिकायत कर आशंका जाहिर की थी कि, उसके पिता को गोली मार दिया गया है और लाश को गायब कर दिया गया है. सबूत के तौर पर उसने पिता का खून से सना गमछा और और कुछ सामान पुलिस को दिए थे. जो उसके घर के पास घटनास्थल पर पड़े थे. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. केस बीजेपी नेता से जुड़े होने के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.
पढ़ें:पिता ने धोखे से शराब में मिलाई फिनाइल, तो बेटे ने फिनाइल को ही समझ लिया चाय, दोनों अस्पताल में भर्ती