सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आखिरी दिन है. वहीं जिले में अब तक कई किसानों के धान खरीदी नहीं होने की बात सामने आ रही है. किसान धान बेचने की अनुमति लेने के लिए गुरुवार को एसडीएम से मुलाकात करने पहुंचे, लेकिन एसडीएम के वहां मौजूद न होने से किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा. इसके बाद किसान खासा परेशान नजर आ रहे हैं.
जिले में धान खरीदी शुरू होते ही इस साल किसानों की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है, पिछले साल की तुलना इस साल जिले में कम धान खरीदने का टारगेट दिया गया था. वहीं इस साल धान की अच्छी फसल होने से किसानों ने ज्यादा से ज्यादा धान बेचने की उम्मीद जताई थी, लेकिन आज धान खरीदी की आखिरी तारीख है.