सूरजपुर:शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही है. वहीं अब छत्तीसगढ़ में केंद्रीय और नवोदय विद्यालय की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में 40 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ किया जा रहा है. इसी कड़ी में आदिवासी अंचल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर में अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की गई है.
इस स्कूल में अब बच्चे अपनी पसंद का माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं. जो बच्चे अंग्रेजी माध्यम में पढ़ना चाहते हैं वो अंग्रेजी में और जो बच्चे हिंदी माध्यम से पढ़ना चाहते हैं वो हिंदी में. 1 जून से इस स्कूल में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और सैकड़ों की संख्या में फॉर्म जमा भी हो गए हैं, वहीं 16 जून से शैक्षणिक सत्र शुरू होने की तैयारी थी पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए सत्र अब तक शुरू नहीं किया गया है.
लोगों में खुशी की लहर
स्कूल में कक्षा पहली से 12वीं तक पढ़ाई होगी स्कूलों का संचालन कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति करेगी. सरकार की इस पहल से आदिवासी अंचल में रहने वाले प्रतिभावान बच्चों को भी नई राह मिली है. नगरवासी नवीन जयसवाल ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर आदिवासी बच्चों को शिक्षा मिलेगी, जिससे ग्रामीण अंचल की प्रतिभा सामने आएगी. स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के अथक प्रयास से सर्व सुविधा युक्त बिल्डिंग भी उपलब्ध कराया गया है. क्षेत्रवासियों की इस उपलब्धि से लोगों में खुशी की लहर है.