सूरजपुर: जिले के किसानों ने खेती को लाभ का धंधा बना लिया है. किसानों ने पारंपरिक खेती हटकर फलों की खेती पर ध्यान केंद्रित किया है, इन्हीं फलों में से एक है तरबूज, जिसकी खेती कर जिले के किसान मालामाल हो रहे हैं.
तरबूज की खेती से किसान हो रहे मालामाल खेती में नई पद्धतियों का उपयोग
कृषि बाहुल्य सूरजपुर में कुछ सालों पहले तक सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की आय ज्यादा नहीं थी, लेकिन बदलते वक्त के साथ किसानों ने खेती करने का तरीका बदला और नई तकनीक अपना कर खेती शुरू की और अब अपनी अलग पहचान बना रहे हैं.
तरबूज की खेती से दोगुनी आमदनी
जिले के कल्याणपुर क्षेत्र के किसान तरबूज की खेती कर दोगुनी आमदनी कर रहे हैं. तरबूज की खेती से किसान एक एकड़ से एक लाख रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमा रहे हैं.
दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे तरबूज
सूरजपुर के किसानों द्वारा उगाए जा रहे तरबूजों की सप्लाई अब दूसरे राज्यों में भी हो रही है. किसानों ने बताया कि, 'तरबूज की खेती में काफी मुनाफा है. यदि प्रशासन भी किसानों के लिए कुछ पहल करे तो तरबूज की खेती से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकेंगे'. वहीं दूसरे राज्यों से भी अब निजी कंपनी के बीज वितरक यहां के किसानों से प्रभावित होकर किसानों के बीच तरबूज की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं.