छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में हाथियों ने 4 घरों को तोड़ा, दहशत में ग्रामीण - Elephants broke 4 houses

सूरजपुर में हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है. औड़गी वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने चार घरों को नुकसान पहुंचाया है. अभी भी 24 हाथियों का दल इस इलाके में विचरण कर रहा है.

surajpur
हाथियों का आतंक

By

Published : Oct 20, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 7:30 PM IST

सूरजपुर:जिले में हाथियों का आतंक ( Terror of Elephants ) जारी है. पिछले एक महीने से 24 हाथियों का दल औड़गी वन परिक्षेत्र के चेंद्रा, अमोरानी, जाज जैसे कई गांव में लगातार उत्पात मचा रहे हैं. बीती रात हाथियों ने ग्रामीणों के चार मकान तोड़ दिया. साथ ही कई एकड़ खड़ी फसल को भी बर्बाद कर दिया. अभी भी 24 हाथियों का दल इस इलाके में विचरण कर रहा है. जिसको लेकर ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं.

डीएफओ बीएस भगत

यह भी पढ़ें:रंग लाई मेहनत...दीवारों में दरारें तो छत से टपकता था पानी, निजी स्कूल छोड़ अब यहां पढ़ने आ रहे बच्चे

हाथी को लेकर वन अमला गंभीर नहीं

वहीं ग्रामीण वन विभाग के द्वारा कोई बड़ा कदम ना उठाए जाने की वजह से काफी आक्रोशित हैं. सूरजपुर जिला हाथियों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहता है. सूरजपुर में करीब 50 से ज्यादा हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जब हाथी गांव में घुसकर उत्पात मचाते हैं उस समय वन अमले का कोई भी अधिकारी कर्मचारी गांव में मौजूद नहीं रहता है और ना ही हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों को किसी प्रकार की सहायता मुहैया कराई जाती है.

वन विभाग और ग्रामीणों के बीच टकराव की वजह हाथी

यहां तक कि ग्रामीणों के पास टॉर्च तक उपलब्ध नहीं रहता है. वजह है कि अक्सर ग्रामीणों की मौत की खबर आते रहती है. जब हाथी सुबह वापस जंगल में चले जाते हैं तो वन विभाग का अमला मुआवजा बांटने के लिए गांव पहुंचता है. अक्सर वन विभाग और ग्रामीणों के बीच टकराव देखने को मिलता है.

Last Updated : Oct 20, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details