सूरजपुर : सूरजपुर नगरपालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
सूरजपुर नगरपालिका में कांग्रेस में मतभेद, नहीं तय कर पाई अध्यक्ष पद का उम्मीदवार - सूरजपुर नगरपालिका
सूरजपुर नगरपालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रकिया जारी है. कांग्रेस के दो पार्षदों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.
सूरजपुर नगरपालिका सहित सभी नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नगरपालिका के सामने भारी संख्या में आम नागरिक भी मौजूद है.
कांग्रेस अभी तक अपना उम्मीदवार तय नहीं कर सकी है. कांग्रेस में आपसी मतभेद के कारण 2 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. कृष्ण कुमार अग्रवाल और अश्विनी सिंह ने नामांकन दाखिल किया है, अब वोटिंग के बाद ही साफ हो पाएगा कि अध्यक्ष कौन बनेगा.