छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवा महोत्सव में कालाकारों ने बांधा समां, शिक्षा मंत्री बांधे तारीफों के पुल - surajpur news update

सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. जहां प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने भी शामिल हुए थे. वहीं इस कार्यक्रम में दूरदराज से आए हुए कलाकारों ने करमा नृत्य, सैला नृत्य, सुगा नृत्य जैसे पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति भी दी. जिसे देख शिक्षा मंत्री ने कलाकारों की खूब तारीफ की.

शिक्षा मंत्री हुए युवा महोत्सव में शामिल

By

Published : Nov 22, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 6:18 PM IST

सूरजपुर:स्टेडियम ग्राउंड में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने शिरकत की.

शिक्षा मंत्री हुए युवा महोत्सव में शामिल,

दरअसल युवा महोत्सव में आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर के प्रतिभागी चयनित होकर पहुंचे थे. जिसमें दूरदराज से आए हुए कलाकारों ने करमा नृत्य, सैला नृत्य, सुगा नृत्य जैसे पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति दी. वहीं इन पारंपरिक नृत्य को देख कर शिक्षा मंत्री ने भी कलाकारों की खूब तारीफ की.

पढ़े: बेमेतरा सड़क हादसा: एक साथ उठी 8 अर्थियां, रो पड़ा गांव

इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रेमसाय सिंह टेकाम के साथ भटगांव के विधायक पारसनाथ राजवाड़े भी शामिल थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 'राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिले के महोत्सव में शामिल हुए हैं जिसके बाद इनका चयन संभाग के लिए होगा उसके बाद प्रदेश के लिए होगा. जिससे प्रदेश के दूरदराज के आदिवासी प्रतिभाओं को राष्ट्र में पहचान मिल सके'.

Last Updated : Nov 22, 2019, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details