सूरजपुर: 21वीं सदी है. महिलाएं अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर रही हैं. लेकिन हमारे आस-पास बहुत कुछ नहीं बदला है. शिक्षा की कमी, जागरूकता का अभाव और मान्यताओं की जंजीरों में जकड़ा समाज आज भी बदलाव की राह देख रहा है. राष्ट्रपति की गोद ली हुई पंडो जनजाति की महिलाएं भी माहवारी के दिनों में ऐसी ही परंपरा निभाती हैं, जो उन्हें घर और परिवार से अलग रखती है.
घर में एक कमरा उन महिलाओं के लिए अलग से होता है, जिन्हें पीरियड्स होते हैं. 12-13 साल की लड़की से लेकर 45-55 साल की महिला तक माहवारी के दिनों में कोठरी जैसे बने छोटे से अलग कमरे में रहने चली जाती हैं. प्रसव के बाद भी ये कमरा इन महिलाओं का तब तक ठिकाना होता है, जब तक ब्लीडिंग बंद न हो जाए. इस कमरे में वे न ठीक से बैठ पाती हैं और न सो पाती हैं.
घर के दूसरे सदस्य देते हैं खाना और पानी
जागरूकता की कमी का नतीजा ये है कि महिलाएं मानती हैं कि रजस्वला होने के बाद वे अपवित्र हो जाती हैं. पंडो जनजाति की महिला इन्द्रासो बाई बताती हैं कि वे बुजुर्गों की परंपरा का पालन कर रही हैं. पीरियड्स होने पर और प्रसव के बाद महिलाएं अलग कमरे में रहने जाती हैं. महावारी के एक हफ्ते बाद और डिलीवरी के एक महीने बाद लड़कियां और औरतें उस कमरे से निकलती हैं. खाना और पानी घर के दूसरे लोग देते हैं. हैरानी की बात ये है कि इन्द्रासो बाई कहती हैं उन्हें इस परंपरा से कष्ट नहीं है.