छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: जिला अस्पताल के हड़ताली डॉक्टरों का फैसला, देंगे सामूहिक इस्तीफा !

जिला अस्पताल में 6 दिनों से डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. जिला प्रशासन की तरफ से हड़ताली डॉक्टरों पर कार्रवाई हो रही है जिसके बाद अब प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने इस्तीफा देने का मन बनाया है.

Doctors mobilized in the ongoing strike of doctors in Surajpur
सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी में हड़ताली डॉक्टर्स

By

Published : Jan 19, 2020, 11:31 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 12:19 AM IST

सूरजपुर: जिले में पिछले 6 दिनों से चल रहे डॉक्टरों की हड़ताल पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत डीएमएफ मद और संविदा में नियुक्त 14 हड़ताली डॉक्टरों पर कार्रवाई की जा रही है.

हड़ताली डॉक्टरों का फैसला

जिसमें डीएमएफ मद से नियुक्त डॉ. रोहित पटेल को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. वहीं एनएचएम में चार संविदा डॉक्टरों की सेवा समाप्ति के लिए पत्र भेज दिया है. विभागीय 9 अन्य संविदा डॉक्टरों के खिलाफ भी सेवा बर्खास्त की प्रक्रिया शुरू की गई है. यह कार्रवाई सीएमएचओ की तरफ से की गई है.

गौरतलब है कि शासन के नए नियम के तहत ओपीडी को दो पालियों में संचालित करने का फैसला किया गया है. जिसका डॉक्टर्स विरोध कर रहे हैं

पढ़ें- सूरजपुर : डॉक्टरों की हड़ताल से ठप पड़ी स्वास्थ्य सुविधाएं, मंत्री जी वजह से ही हैं अंजान

वहीं हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ हुई कार्रवाई से जिले के डॉक्टर्स गुस्से में हैं. उन्होंने सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी की है.

Last Updated : Jan 20, 2020, 12:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details