सूरजपुर:जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जरी नगर पंचायत के एक डॉक्टर की कोरोना सैंपल टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से ही शक्ति नगर कॉलोनी को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग मरीज के कांटेक्ट हिस्ट्री पता करने में जुटी हुई है.
डॉक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पढ़ें-COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या हुई 1740, कुल पॉजिटिव केस 5999
शक्ति नगर कॉलोनी के रहने वाले एक डॉक्टर ने 19 जुलाई को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार देर शाम पॉजिटिव आई है.डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने कॉलोनी के 300 मीटर के दायरे को सील कर दिया है. डॉक्टर को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि सूरजपुर में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2 है. वहीं अब तक 33 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार देर रात प्रदेश में 261 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 995 के पार हो गई है. वहीं एक्टिव केस 1740 हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सेंसटिव जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. 22 जुलाई से रायपुर में और 23 जुलाई से बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले में लॉकडाउन हैं. इन जिलों में कुछ आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं.