सूरजपुर: जिले के सीईओ आकाश छिकारा ने स्वास्थ्य और उपस्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए मलेरिया की दवा के स्टॉक की जानकारी ली. उन्होंने जिले के दूरस्थ इलाके चांदनी, बिहारपुर, ओड़गी सहित अन्य उपस्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया. उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपायों और नियंत्रण के बारे में जानकारी दी. वहीं बरसात के समय में होने वाले मलेरिया, डेंगू, पीलिया जैसी बीमारी की दवाई के स्टॉक को भी देखा और डॉक्टरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
जिला पंचायत CEO ने स्वास्थ्य और उपस्वास्थ्य केंद्रों का किया दौरा पढ़ें- झीरम हमला: NIA की याचिका को जगदलपुर कोर्ट ने किया खारिज
जिपं सीईओ ने दिए जरूरी निर्देश
सीईओ ने ग्रामीणों को मलेरिया से बचने के लिए मेडिकेटेड मच्छरदानी का भी वितरण किया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए ग्रामीण भी मौजूद रहे. जिले के CMHO, बीएमओ और मलेरिया नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे. जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा ने मलेरिया से लड़ने के लिए डॉक्टरों को टीम वर्क के साथ काम करने की नसीहत दी और घर-घर घूमकर लोगों को बीमारियों से बचने के तरीके की जानकारी देने को कहा.
बता दें कि बारिश के दिनों में कई बीमारियां फैलती हैं. खासतौर पर मच्छरजनित रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का खतरा इन दिनों बहुत ज्यादा रहता है. इसके अलावा टायफाइड, जॉन्डिस, डायरिया और वायरल फीवर से लोग पीड़ित होते हैं. सही ट्रीटमेंट नहीं मिलने से लोग अपनी जान गंवा देते हैं.
बारिश में होने वाले इन रोगों से बचने के उपाय-
- डायरिया जैसे रोग से बचने के लिए साफ पानी का उपयोग करें. कोशिश करें कि सिर्फ उबला हुआ पानी ही पीएं.
- घर में हर व्यक्ति अलग हैंड टॉवल का इस्तेमाल करे. ऐसा करने से बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे.
- खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढंक लें. ऐसा करने से आपके आसपास बैठे लोग संक्रमित होने से बचे रहेंगे.
- घर का बना खाना खाएं, बाहर का खाना खाने से बचें.
- हैंड सैनिटाइजर का का नियमित रूप से इस्तेमाल करें.