सूरजपुर:छत्तीसगढ़ सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देश पर जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें से बालिका में चंद्रावती और बालक मैराथन में बनारसी सिंह प्रथम विजेता बने.
जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े रहे, जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया.
राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ में लेंगे हिस्सा
बता दें कि जिला स्तरीय मैराथन में सभी विकासखंड से 15-15 की संख्या में आए हुए धावकों ने हिस्सा लिया. इस दौड़ में 59 बालिका और 72 बालक शामिल हुए. कुल धावक 131 सम्मिलित हुए जिला मैराथन में बालिका वर्ग में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पहले स्थान पर चंद्रावती राजवाड़े, दूसरे स्थान पर सोनिया राजवाड़े और तीसरे स्थान पर बसंती रहीं. इसी प्रकार बालक वर्ग में पहला बनारसी सिंह दूसरा रामसाय और महेंद्र सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया. वहीं सभी विजेता आगामी होने वाले राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ में हिस्सा लेंगे.