सुरजपुरःजिला सहित प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना से निपटने के लिए बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं. प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भूपेश बघेल के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. प्रतिनिधि मंडल ने मीडिया को बताया कि महामारी के इस कठिन समय में प्रदेश में टीकाकरण को लेकर बरती जा रही अनियमितताओं में सुधार की जरूरत है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर टीकाकरण को लेकर राजनीति नहीं करने की अपील की है.
बीजेपी प्रतिनिधि ने सीएम को दिए सुझाव
जिला भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि वे उच्च न्यायालय के संबंधित आदेश के अनुपालन करें. ऐसी नीति बनाएं जिससे सभी प्रदेशवासियों का टीकाकरण किया जा सके. व्यवहारिक निर्णय के आधार पर अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल श्रेणी के लिए सभी टीकाकरण केंद्र बनाया जाए, जिससे सभी जन मानस सुविधा अनुसार टीकाकरण करा सकें. प्रतिनिधि मंडल ने टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया है. टीकाकरण अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा देने की बात कही है. उन्होंने प्रदेश सरकार को केरल मॉडल अपनाने की राय दी है.