छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में थमा कोरोना का कहर, पिछले 15 दिन कोरोना का एक भी नया केस नहीं - surajpur news

सूरजपुर में पिछले 15 दिनों में कोरोना एक भी नया केस सामने नहीं आया है. इस वक्त जिले में कोरोना के एक्टिव केस 7 हैं, जिनका इलाज जारी है.

decrease-of-corona-case-in-surajpur
सूरजपुर में थमा कोरोना का कहर

By

Published : Jul 5, 2020, 2:26 PM IST

सूरजपुर : देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में कई लोग इसके चलते अपनी जान भी गवां चुके हैं, वहीं सूरजपुर जिले की स्थिति बाकी जिलों की अपेक्षा कुछ बेहतर नजर आ रही है. यहां अभी तक कोरोना के 25 केस ही सामने आए हैं. इसमें एक्टिव केस की संख्या 7 है, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. कोरोना के सभी मरीजों का इलाज AIIMS में चल रहा है. वहीं सूरजपुर जिले के कोविड-19 अस्पताल में 4 मरीजों का इलाज चल रहा है.

लगभग 15 दिनों पहले ही जिले में कोरोना वायरस के मरीज मिले थे, जिसके बाद से अब तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

15 दिन पहले 3 कोरोना पॉजिटिव बच्चों की पुष्टि

बता दें कि, सूरजपुर जिले के बंजा एकलव्य विद्यालय में 15 दिन पहले 3 कोरोना पॉजिटिव बच्चों की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती करा दिया गया था, जहां उनका इलाज जारी है. इसके बाद एकलव्य विद्यालय से कई मजदूरों ने भागने की कोशिश भी की थे जिन्हें बाद में पुलिस वापस पकड़कर ले आई.

एकलव्य विद्यालय सुरक्षित

बंजा एकलव्य विद्यालय में 176 प्रवासियों को रखा गया था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है. वहीं पूरे एकलव्य विद्यालय को फायर बिग्रेड से सैनिटाइज किया गया है. अब इस भवन को सुरक्षित रखा गया है हालांकि अब जिले में प्रवासी मजदूरों का आना मुश्किल लग रहा है, फिर भी एहतियातन इस भवन को पूरी तरह सैनिटाइजर करके रखा गया है, ताकि अगर जिले में महामारी जैसी स्थिति बनती है तो निपटा जा सके. बहरहाल जिस तरह देश में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है, यह एक चिंतनीय विषय है लेकिन सूरजपुर जिले में पिछले 15 दिनों से एक भी कोरोना मरीज का न मिलना राहत की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details