सूरजपुर: एक ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के हर कोने से आए दिन कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बाबा जलेश्वर नाथ की नगरी शिवपुर में भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए. शिवपुर धाम बोलबम के जयकारे से गूंज उठा.
SPECIAL: 2 रुपए प्रति किलो के गोबर से बनेगा 8 रुपए प्रति किलो का वर्मी कम्पोस्ट, शुरू हुई स्कीम
शिवपुर में श्रद्धा भाव के साथ लोगों ने सोमवार का व्रत किया. उन्हें बेलपत्र, दूध, धतूरा अर्पित किया गया. साथ ही जल और दुग्ध से भी अभिषेक किया गया. सुबह से ही लोग स्नानादि करके भगवान शिव की भक्ति में लीन हो गए.
EXCLUSIVE: खुद पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल कराने वाले दीपक ने बताया कि उन्हें क्या महसूस हुआ